WhatsApp में आ रहे हैं ये दो कमाल के फीचर

author-image
New Update
WhatsApp में आ रहे हैं ये दो कमाल के फीचर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप WhatsApp हर रोज नए फीचर पर काम कर रहा है। इसके अलावा WhatsApp एक और नए प्राइवेसी फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। नए फीचर की टेस्टिंग WhatsApp iOS वर्जन एप पर हो रही है। नए फीचर के आने के बाद यूजर्स को प्राइवेसी के लिए बेहतर विकल्प मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट के बाद सभी तरह की प्राइवेसी सेटिंग एक ही जगह मिलेगी। नया सर्च बार प्रोफाइल फोटो के ठीक ऊपर मिलेगा। इस सर्च बार में यूजर्स Photo जैसे कीवर्ड को सर्च कर सकेंगे और सीधे स्टोरेज एंड डाटा प्राइवेसी में अपनी प्रोफाइल फोटो में पहुंच जाएंगे। नोटिफिकेशन सर्च करने पर सीधे नोटिफिकेशन सेटिंग में जा सकते हैं। ​