स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के हसनपोरा तवेला इलाके में शुक्रवार शाम को आतंकियों ने हमला किया है। फायरिंग की चपेट में आने से शहीद हेड कांस्टेबल का बेटा घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद के बाहर आतंकी हमले में आसिफ गनई को गोली लगी है। उन्हें उपचार के लिए भेजा गया है। आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके को घेरकर हमलावारों की तलाश की जा रही है।