बच्‍चे पैदा करने अर्जेंटीना क्‍यों पहुंच रही हैं रूसी महिलाएं

author-image
New Update
बच्‍चे पैदा करने अर्जेंटीना क्‍यों पहुंच रही हैं रूसी महिलाएं

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रूस में आजकल एक अजीब चलन शुरू हो गया है। रूस की गर्भवती महिलाएं बच्‍चों को जन्‍म देने के लिए अर्जेंटीना की फ्लाइट पकड़ रही हैं। ऐसी ही छह महिलाओं को हाल में ब्‍यूनस आयरिश एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की गई तो बर्थ टूरिज्‍़म का मामला सामने आया। ये महिलाएं डिलीवरी के समय से कुछ दिन पहले ही ब्‍यूनस आयरिश पहुंची थीं। इन गर्भवती रूसी महिलाओं के पास पर्यटक वीजा तो था, लेकिन वे अधिकारियों को ये नहीं बता पाईं कि अर्जेंटीना में उन्‍हें कहां जाना है, किससे मिलना है, कहां रुकना है? रूस से बच्‍चों को जन्‍म देने के लिए आने वाली ज्‍यादातर महिलाओं के पास वापसी का हवाई टिकट नहीं होता है। पिछले एक साल में ये सिलसिला काफी तेजी से बढ़ा है। इसी का नतीजा है कि अर्जेंटीना में रूसी जोड़े और उनके नवजात बच्‍चे दिखना आम बात हो गई है। डिलीवरी सेंटर्स और नवजात बच्‍चों के डॉक्‍टरों के क्‍लीनिक में रूसी लोग हर वक्‍त नजर आने लगे हैं। अब सवाल ये उठता है कि ये रूसी महिलाएं अर्जेंटीना में ही बच्‍चों को जन्‍म क्‍यों देना चाहती हैं? क्‍या रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से चल रही जंग इसकी मुख्‍य वजह है?