दक्षिण अफ्रीका ने 165 रन का लक्ष्य दिया

author-image
New Update
दक्षिण अफ्रीका ने 165 रन का लक्ष्य दिया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। एल वोल्वार्ड्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी निभाई। दोनों ने अर्धशतक जड़ा। इस साझेदारी को एक्लस्टोन ने तोड़ा। उन्होंने वोल्वार्ड्ट को चार्लोट डीन के हाथों कैच कराया। वोल्वार्ड्ट ने 44 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली। इसके बाद ताजमिन ब्रिट्स ने मारजाने कैप के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी निभाई। ब्रिट्स 55 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें लॉरेन बेल ने पवेलियन भेजा। क्लो ट्रायोन तीन रन बनाकर और नादिन डी क्लर्क खाता खोले बिना पवेलियन लौटीं। आखिर में कैप ने 13 गेंदों में चार चौके की मदद से 27 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। कप्तान सुने लूस तीन रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से एक्लस्टोन ने तीन विकेट लिए। वहीं, बेल को एक विकेट मिला।