टमाटर ज्यादा खाने के नुकसान

author-image
New Update
टमाटर ज्यादा खाने के नुकसान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टमाटर में मौजूद यौगिक हिस्टामाइन एलर्जी की वजह बन सकता है। टमाटर के ज्यादा सेवन से खांसी, छींक, एक्जिमा, गले में जलन, चेहरे, मुंह और जीभ में सूजन जैसी परेशानियां हो सकती हैं। अगर आपको पहले से एलर्जी है, तो टमाटर का सेवन न करें। कैल्शियम और ऑक्सालेट से भरपूर टमाटर के अत्यधिक सेवन करने से किडनी स्टोन हो सकता है। इससे किडनी की हेल्थ बुरी तरह प्रभावित होती है। किडनी स्टोन की समस्या से बचने के लिए टमाटर का अधिक सेवन करने से बचें।