गर्मियों में गन्ने का जूस करेगा कमाल

author-image
New Update
गर्मियों में गन्ने का जूस करेगा कमाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गर्मियों का मौसम आते ही बाजार में गन्ने का जूस दिखने लगता है। शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए गन्ने का जूस बहुत फायदेमंद भी होता है। दरअसल, ठंडी तासीर होने की वजह से गन्ने का जूस कोल्ड ड्रिंक्स के तौर पर काम करता है। गन्ने का जूस पीने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। कमजोर इम्युन सिस्टम की वजह से लोग आसानी से बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में गन्ने का जूस पीने हमारी इम्युनिटी बूस्ट होगी, जिससे हम कई बीमारियों से खुद को दूर रख सकते हैं। गन्ने में मौजूद हेपाटोप्रोटेक्टिव और एंटीऑक्सीडेंट गुण प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के साथ ही बैक्टीरियल व वायरल संक्रमण से बचाने में भी मददगार है।