यह बनेंगे आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन

author-image
New Update
यह बनेंगे आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन का चुनाव 27 फरवरी को होगा। मेयर बिधान उपाध्याय ने टीएमसी पार्षदों की बैठक में दस बोरो अध्यक्षों के लिए टीएमसी उम्मीदवारों की घोषणा की। और इन सभी बोरो में अध्यक्ष का चुनाव होना लगभग तय है। बैठक में मेयर के अलावा चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वसीम-उल-हक और सभी टीएमसी पार्षद मौजूद थे।

बोरो 1 में शेख शानदार के रूप में तृणमूल कांग्रेस, बोरो 2 में मोजम्मिल शहजादा, बरो 3 में उत्पल सिन्हा, बोरो 4 में राजेश तिवारी, बोरो 5 में अनिर्वाण दास (अनिमेश), बरो 6 में डॉ. देवाशीष सरकार को नामित किया है। टीएमसी ने वार्ड 7 में शिवानंद बाउरी, वार्ड 8 में रवि लाल टुडू, वार्ड 9 में चैतन्य मांझी, वार्ड 10 में शताब्दी भंडारी को टीएमसी ने प्रत्याशी बनाया।