जामुड़िया में सड़क का उद्घाटन

author-image
New Update
जामुड़िया में सड़क का उद्घाटन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के नीचे सेंटर में गुरुवार के दिन जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने सड़क का उद्घाटन फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। इस दौरान विधायक हरे राम सिंह ने बताया कि नीचे सेंटर जिस सड़क का आज मैंने उद्घाटन किया है। कुछ महीने पहले निचे सेंटर के लोगो ने मुझ से कहा था की इस जर्ज़र सड़क को बनवा दीजिए।

 नगर निगम के अंतर्गत वार्ड दस की पार्षद उषा पासवान के प्रयास से इस सड़क का कार्य आज पूरा हुवा है। ये सड़क कुछ समय पहले जर्जर हुआ करती थी। इस सड़क पर नीचे सेंटर का जितना गंदा पानी जमा हुआ करता था, लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई होती थी खासकर विधालय के छात्र एवंम छात्राओं को जाने में दिक्कत होती थी। आज इस सड़क को ढलाई के माध्यम से बनाया गया। उन्होंने बताया कि राज्य की मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की बयार चल रही है। आज इस सड़क का उद्घाटन उसिका का एक सबूत है। विधायक ने कहा कि जल्द ही निकासी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। आपको बता दें कि इस सड़क को बनाने की लागत करीब दस लाख के आसपास आई है।