एनआईए ने कुर्क किया मित्तूर कम्युनिटी हॉल

author-image
New Update
एनआईए ने कुर्क किया मित्तूर कम्युनिटी हॉल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। दक्षिण कन्नड़ जिले के इदकिदु गांव में स्थित मित्तूर कम्युनिटी हॉल को एनआईए ने कुर्क किया है। दरअसल, प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड की जांच के दौरान यह पाया गया था कि इस परिसर का प्रयोग पीएफआई के सदस्यों को हथियारों का प्रशिक्षण देने के लिए किया जा रहा था। इससे पहले बीते माह जांच एजेंसी ने प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड में अपनी चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में खुलासा किया गया था कि 2047 में देश में इस्लामी शासन लागू करने के अपने एजेंडे के तहत पीएफआई लोगों में डर का माहौल बनाना चाहता था और प्रवीण नेत्तारू की हत्या भी इसी साजिश का हिस्सा थी।