New Update
/anm-hindi/media/post_banners/MsNn8b3cimxgUtJBs6Lu.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है। लग्जरी चीजों के शौकीन सुकेश की जेल वाली कोठरी में पुलिस प्रशासन ने आज सुबह रेड डाली छापेमारी के दौरान उन्हें लग्जरी सामान मिले हैं।
सुकेश की सेल में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के अलावा सीआरपीएफ के जवानों ने भी रेड डाली थी। सेल में अचानक छापेमारी के लिए आए अफसरों को देख सुकेश फूट-फूटकर रोने लगा। सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी से लग्जरी सामान मिलने का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिस पर जेल प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है।​
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)