Nothing Phone 1 में आया एंड्रॉयड 13 अपडेट

author-image
New Update
Nothing Phone 1 में आया एंड्रॉयड 13 अपडेट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नथिंग फोन 1 को पिछले साल लॉन्च किया गया था, और तब से ही ये फोन अपने डिज़ाइन को लेकर काफी चर्चा में रहा है। इस फोन के यूज़र्स को एंड्रॉयड 13 अपडेट का काफी समय से इंतज़ार था, और अब कंपनी ने खुशखबरी का ऐलान किया है। कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई ने एंड्रॉयड 13 से संचालित नथिंग OS 1.5 अपडेट पेश कर दिया है। नथिंग OS 1.5 एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर अपडेट से आपको मटेरियल यू कस्टम थीम, बेहतर नोटिफिकेशन, एक नया मीडिया कंट्रोल इंटरफेस, नया वॉल्यूम कंट्रोल और नथिंग फोन (1) पर लाइव कैप्शन चालू करने की क्षमता जैसी सुविधाएं मिलेंगी। ​