एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इन दिनों लगातार अपनी आने वाली फिल्म 'सेल्फी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिलहाल वह लगातार इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अक्षय ने अपने फैंस के साथ महज तीन मिनट में 184 सेल्फी ली हैं। इसके साथ ही अक्षय ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। दरअसल, इससे पहले तीन मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का रिकॉर्ड अमेरिका के जेम्स स्मिथ के नाम दर्ज था।