2024 के चुनाव से पहले विपक्ष में पड़ी फूट

author-image
New Update
2024 के चुनाव से पहले विपक्ष में पड़ी फूट

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आगामी 2024 के चुनाव में गठबंधन की सरकार बनेगी जिसकी लीडरशिप कांग्रेस पार्टी करेगी। इस बयान का विपक्षी दलों ने विरोध किया है। खड़गे के बयान पर लाल हुए लेफ्ट ने कहा कि खड़गे के ऐसे उतावलापन से पीएम बनने का सपना, सपना ही रह जाएगा। 2024 में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के दावे पर कई प्रतिक्रियाएं आई हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि ऐसी बयानबाजी के लिए यह समय ठीक नहीं है। अभी चुनावों में बहुत समय बाकी है, ऐसे में सरकार बनाने और पीएम पद पाने को लेकर बयानबाजी करना एकदम गलत बात होगी।