बाराबनी में वाटर रिजर्वर का शिलान्यास

author-image
New Update
बाराबनी में वाटर रिजर्वर का शिलान्यास

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने बुधवार बाराबनी प्रखंड के पनुरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत 3 लाख 50 हजार लीटर क्षमता वाली वाटर रिजर्वर टंकी का शिलान्यास किया। 



राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जल स्वप्न योजना के तहत पीएचई विभाग द्वरा करीब 80 लाख 94 हजार की लागत से वाटर रिजर्वर टंकी का निर्माण किया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में पीएचई विभाग के सहायक अभियंता संदीप कुंडू, जिला परिषद सदस्य असित सिंह, बाराबनी बीडियो सोमित्रो प्रतिमा प्रधान, प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी, उपाध्यक्ष सुकुमार साधु, पनुरिया प्रधान राजेश हांसदा, उपप्रधान बिश्वजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।​ 



श्री उपाध्याय ने कहा क्षेत्र में जल स्वप्न योजना से घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा , एक साल के अंदर बाराबनी बिधानसभा में घर-घर पेयजलापूर्ति शुरू हो जायेगी। इस वाटर रिजर्वर टंकी से के गांवों को पेयजल मिलेगा। हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुप्रेरणा से यहाँ के लोगो को आजादी के बाद से अब घर-घर पेयजल उपलब्ध होगा।