Fitshot ने लॉन्च किया नया स्मार्टवॉच

author-image
New Update
Fitshot ने लॉन्च किया नया स्मार्टवॉच

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Fitshot ने अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए Fitshot Saturn स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने Fitshot Crystal को भारतीय बाजार में पेश किया था। नई स्मार्टवॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। Fitshot Saturn में 1.3 इंच कॉस्मिक डिस्प्ले और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है। जो 60Hz रिफ्रेश रेट, 360x360 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। वॉच में राउंड डायल मिलता है। स्मार्टवॉच के साथ एडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। वॉच में मल्टिपल हेल्थ ट्रेकिंग फीचर्स भी मिलते हैं। स्मार्टवॉच को ब्लू, ब्लैक, ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Fitshot Saturn को 2,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। ​