Poco C55 की भारत में एंट्री

author-image
New Update
Poco C55 की भारत में एंट्री

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पोको आज भारत में नया फोन Poco C55 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फ्लिपकार्ट पर इसका बैनर लाइव हो गया है, और इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगा। कहा जा रहा है कंपनी इस फोन को C सीरीज़ के तहत बजट रेंज में पेश करेगी। पोको ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि नया फोन POCO C55 फॉक्स लेदर बैक, डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। डिस्प्ले के तौर पर Poco C55 में HD+ रेजोलूशन के साथ 6.71-इंच LCD डिस्प्ले होने की उम्मीद है। डिवाइस में माली G52 GPU के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। पावर के लिए इसमें 10W चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। ​