तुर्किये में NDRF ने जीता दिल

author-image
New Update
तुर्किये में NDRF ने जीता दिल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तुर्किये में आए भीषण भूकंप के बाद एनडीआरएफ ने 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया था। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान, एनडीआरएफ दल और वहां के लोगों के बीच आत्मीयता का रिश्ता बन गया। डिप्टी कमांडेंट दीपक, शुद्ध 'शाकाहारी' थे। उनकी टीम ने स्थानीय निवासी 'अहमद' के परिवार के तीन सदस्यों को बचाया था। अहमद को जब पता चला कि दीपक शाकाहारी हैं, तो वह रोजाना कई किलोमीटर दूर उस साइट पर पहुंचता, जहां एनडीआरएफ दल राहत-बचाव कार्य में लगा था। उसकी आंखों में आंसू होते, मगर वह दीपक को कभी सेब तो कभी टमाटर दे जाता। दूसरी ओर, टूआईसी वीएन पराशर, जो एनडीआरएफ दल का हिस्सा थे, जब वे स्वदेश लौटने लगे तो स्थानीय लोगों ने भावुक होकर कहा, आप लोगों ने हमारी बहुत बड़ी मदद की है। हम चाहते हैं कि ये 'याद' सदा बनी रहे। उन्होंने अपने मूल्यवान बैज एवं प्रतीक चिन्ह, पराशर को दे दिए। टूआईसी वीएन पराशर ने भी अपने कुछ बैज उनके हाथों पर रख दिए।