जामुड़िया में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन

author-image
New Update
जामुड़िया में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन

टोनी आलम,एएनएम न्यूज: जामुड़िया ब्लॉक एक के कार्यालय में ब्लॉक 1 के सभापति सुब्रतो अधिकारी ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस संवाददाता सम्मेलन में जामुड़िया ब्लॉक एक की पूर्णांग कमेटी की घोषणा की गई। इस नई कमिटी में ब्लॉक स्तर से लेकर अंचल और वार्ड स्तर तक पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। इनके अलावा राखी कर्मकार, अब्दुल हाउस, मृदुल चक्रवर्ती, तरुण दास भी उपस्थित थे। इस मौके पर सुब्रतो अधिकारी ने बताया कि आज जामुड़िया ब्लॉक एक की नई कमिटी का ऐलान किया गया जिसे मंत्री मलय घटक तथा पश्चिम बर्धमान ज़िला चेयरमैन उज्वल चैटर्जी का अनुमोदन मिल चुका है।

उन्होंने कहा कि जिनके नाम इस कमिटी में नही है उनको भी पार्टी की मजबूती के लिए प्रयास करने की जरूरत है। इस नई कमिटी में जामुड़िया ब्लॉक एक के लिए जनरल सेक्रेटरी के रूप में शेख दिलदार, लक्ष्मीकांत मुखर्जी, लाल्टु माजी, स्वपन रुईदास, सत्यनारायण रवानी, सुभाष बाउरी, शेख अशरफ,चंद्रनाथ मुखर्जी, देबेन मोदी, प्रबीर रॉय,मामून रशीद, अकबर मंडल, राजू माजी। वही चुरुलिया अंचल के लिए ब्रज नारायण राय मदन तोड़ अंचल के लिए अनिमेष बनर्जी रोटीबाटी अंचल के लिए विश्वनाथ बाउरी को अध्यक्ष बनाया गया है। दूसरी तरफ आज की नई कमेटी में वार्ड अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की गई एक नंबर वार्ड मैं शंकर मुखर्जी दो नंबर वार्ड में राजू बाउरी तीन नंबर वार्ड में उनीस अली चार नंबर वार्ड में बबलू पोद्दार 5 नंबर वार्ड में सुभाष पाल 6 नंबर वार्ड में राजीव सरकार सात नंबर वार्ड में बिसु दास, आठ नंबर वार्ड में स्वपन रजक 9 नंबर वार्ड में अशोक पाल 10 नंबर वार्ड में सुबर्ण चट्टराज 11 नंबर वार्ड में मोहम्मद चिंटू 12 नंबर वार्ड में शिबू बाउरी और 32 नंबर वार्ड में सुखमय पांडे को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इनके साथ साथ वाइस प्रेसिडेंट की भी घोषणा की गई है। सुब्रता अधिकारी ने कहा की सभी को अपने पद पर रहकर पार्टी के लिए कार्य करना होगा।