बांस से बनी इन बोतलों में पिएं पानी

author-image
New Update
बांस से बनी इन बोतलों में पिएं पानी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्लास्टिक और मेटल धातु के ग्लास का प्रयोग यदि पानी पीने के लिए किया जा रहा है तो इससे बॉडी में विभिन्न रसायन जाने का खतरा रहता है। बांस का पानी पोषक तत्वों की खान होती है। इसमें विटामिन बी 6 पोटेशियम, कॉपर, मैंगनीज, जिंक, विटामिन बी 2 (राइबोफ्लेवन), प्रोटीन, आइसोल्युसिन और आयरन की अच्छी मात्रा होती है। यदि पानी के लिए बांस की बोतल का प्रयोग करते हैं तो ये सभी तत्व बॉडी में खुद ही पहुंच जाते हैं।