470 विमानों का ऑर्डर देने के बाद हायरिंग शुरू

author-image
New Update
470 विमानों का ऑर्डर देने के बाद हायरिंग शुरू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एयर इंडिया ने अपने 470 नए विमानों के लिए विभिन्न रैंकों और भूमिकाओं में हायरिंग शुरू की। एयरलाइन के पास फिलहाल 140 विमानों का सपोर्ट स्टाफ है। गौरतलब है कि इच्छुक उम्मीदवारों को एयरलाइन करीब 2.08 करोड़ रुपए सालाना का सैलेरी पैकेज दे रही है। एयर इंडिया पायलटों के अलावा केबिन क्रू मेंबर्स, ग्राउंड स्टाफ, सिक्योरिटी और टेक्निकल रोल्स समेत कई अन्य भूमिकाओं के लिए भी हायरिंग कर रही है।