द लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड द्वारा आयोजित हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता

author-image
New Update
द लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड द्वारा आयोजित हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: अपने स्थापना के समय से ही जामुड़िया का सामाजिक संगठन द लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड अपने संस्थापक शेख सदरूद्दीन के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक कार्यों में संलिप्त रहा है। यह तो इस संस्था द्वारा समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इस संस्था द्वारा समाज के युवाओं के विकास के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में द लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड द्वारा इनके संस्थापक शेख सदरूद्दीन के नेतृत्व में कैथी जुब संघ नामक क्लब प्रांगण में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड के संस्थापक और अध्यक्ष शेख सदरूद्दीन सचिव उत्तम मोदक क्लब की तरफ से शेख राजा शेख शरीफ तथा मोहम्मद सलाउद्दीन खान शेख नसीबुल सहित क्लब के तमाम सदस्य और स्थानीय निवासी मौजूद थे। ईकड़ा सानु एकादश ने कैथी आशीष एकादश को खिताबी मुकाबले में परास्त किया । इस मौके पर अपना कर्तव्य रखते हुए शेख सदरूद्दीन ने कहा कि उनकी संस्था हमेशा चाहती है कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। क्योंकि कोई भी खेल खेलने से युवाओं मैंने सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है। जो अंततोगत्वा उनके पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में भी सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि द लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड हमेशा ही इस तरह के आयोजनों को करता रहा है। तभी क्रिकेट तक अभी फुटबॉल प्रतियोगिताएं संस्था की तरफ से की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर इस क्षेत्र में कभी किसी को फुटबॉल क्रिकेट या अन्य किसी चीज की जरूरत पड़ी तो लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड से संपर्क कर सकते हैं और वह जरूर उनकी मदद करेंगे आपको बता दें की लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता रहा है। लॉकडाउन के दौरान संस्था के तरफ से जरूरतमंदों के भेज चावल दाल सहित जरूरत के सामान बांटे गए थे। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के बीच समय-समय पर पाठ्य पुस्तकें बांटी जाती हैं। वही ठंडी के मौसम में 6 साल से भी ज्यादा जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गए थे। बरसात के मौसम में संस्था द्वारा तिरपाल बांटे जाते हैं। शेख सदरूद्दीन ने कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि उनकी संस्था का मानना है कि सामाजिक कार्य करते रहना लोगों की सेवा करते रहना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह बच्चों को जितना हो सके मोबाइल से दूर रखें और ज्यादा से ज्यादा खेल के मैदान की तरफ उनका रुझान पैदा करें।