स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 6 नेताओं के यहां ईडी ने छापेमारी की। ईडी की अलग-अलग टीमों ने आज रायपुर और भिलाई में इन नेताओं के आवासों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान मौके पर मौजूद रहे। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने ईडी की इस कार्यवाही को उनका राष्ट्रीय महाधिवेशन डिस्टर्ब करने की साजिश बताया। कांग्रेसी नेताओं के कुल 13 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है।