मां ट्विंकल जैसी दिखती हैं अक्षय कुमार की बेटी नितारा
New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज सुबह बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एयरपोर्ट पर ट्विंकल खन्ना और लाडली बेटी नितारा संग स्पॉट हुए। वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपनी प्यारी बिटिया को लेकर कितने प्रोटेक्टिव है। एयरपोर्ट पर ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा का हाथ थामे नजर आई। नितारा को पहली नजर में देखने में वह ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी लगी। वही मां और बेटी की जोड़ी को एयरपोर्ट पर जिसने भी साथ आते देखा बस देखते ही रह गया। जींस, टीशर्ट, ब्लैक लेदर जैकेट और ओपन हेयर में नितारा इतनी क्यूट दिखी कि सब उन्हें बस देखते ही रह गए। खबरें के इस दौरान एक्टर यहां अपनी पत्नी और बेटी नितारा को एयरपोर्ट छोड़ने आए थे।