WhatsApp ने रोल आउट किया धांसू फीचर्स

author-image
New Update
WhatsApp ने रोल आउट किया धांसू फीचर्स

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp भारत में अपने इनोवेटिव फीचर्स के लिए जाना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब iOS पर वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन पिक्चर मोड रोल आउट कर रहा है। हाल ही में इसे 9to5Mac पर देखा गया और बाद में द वर्ज ने भी बताया कि वॉट्सऐप iPhone यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर लेकर आ रहा है। कथित तौर पर यह फीचर यूजर्स को बिना किसी रुकावट के वीडियो कॉल के दौरान अन्य ऐप का उपयोग करने की अनुमति देती है। पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर का उपयोग करते हुए आईओएस पर वॉट्सऐप यूजर्स अपनी वीडियो कॉल को एक मिनिमाइज विंडो में रिड्यूज सकते हैं और वीडियो कॉल के दौरान अपना काम जारी रख सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स कॉल करते समय वेब सर्फ या गेम खेल सकते हैं। ​