स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सैमसंग ने अपने प्रीमियम एयर कंडीशनर विंडफ्री सहित एयर कंडीशनर की 2023 रेंज की घोषणा की है। नई रेंज को लेकर सैमसंग ने तेज कूलिंग, साफ हवा, बिजली की बचत और शानदार खूबसूरती दावा किया है। विंडफ्री टेक्नोलॉजी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह आमतौर पर एयर कंडीशनर्स से निकलने वाली ठंडी हवा की तेज स्पीड को खत्म कर 0.15 m/s की गति से 23000 सूक्ष्म छिद्रों के जरिए हवा बाहर छोड़ती है, जिससे न सिर्फ 45% ज्यादा तेजी से कूलिंग होती हैं। इस नई रेंज में 36 विंडफ्री एयर कंडीशनर मॉडल मौजूद हैं। इस नई रेंज पर 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी, PSB पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और इनवर्टर कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी मिलेगी। ​