स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आज सुबह डेरा बाबा नानक इलाके से तस्करी की बड़ी साज़िश को असफल करते हुए 20 किलो हैरोईन और हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है। सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह लगभग 5.30 बजे डेरा बाबा नानक इलाके में गहरी धुंध के चलते पाकिस्तान की तरफ से हैरोईन तस्करी की साज़िश की गई। जवानों ने जब सीमा पर हलचल देखी तो उन्होंने ने फायरिंग की, जवाब में पाकिस्तान की तरफ से भी फायरिंग की गई। फायरिंग बंद होने पर जवानों ने एक प्लास्टिक पाइप बरामद की। जांच करने पर पाइप में से अंतराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपए कीमत की 20 किलो हैरोईन और एक पिस्तौल 242 कारतूस और 6 मैगजीन बरामद किए गयी। ​