मंत्री मलय घटक के घर से कुछ दूरी पर चली गोली

author-image
New Update
मंत्री मलय घटक के घर से कुछ दूरी पर चली गोली

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल के सेनरेले स्थित होटल मीरा इंटरनेशनल के पास आसनसोल के एक व्यपसायी को गोली मारने की खबरे आ रही है। जिस जगह पर गोली चली है वह राज्य के मंत्री मलय घटक के घर कुछ ही दूरी पर है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है। सूत्रों की माने तो दो अपराधी हेलमेट पहन कर पहुंचे थे और व्यपसायी पर गोली चलकर फरार हो गए। पुलिस दोनों अपराधी के तलाश में जुटी है और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।