New Update
/anm-hindi/media/post_banners/JX367Ae81Yj8hJhN35N9.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: आसनसोल दुर्गापुर डिप्लोपमेंट ऑथोरिटी के तत्वाधान में शुक्रवार को बाराबनी विधायक सह आसनसोल नगर निगम मेयर बिधान उपाध्याय एवं एडीडीए चैयरमैन तापस बनर्जी ने साझा रूप से सालानपुर ब्लॉक के डाबरमोड़ से हिदुस्तान केबल्स राँची मोड़ तक मुख्य सड़क का उद्धघाटन किया। लगभग 56 लाख रुपये की लागत से ADDA फंड से कुल 3.8 किलोमीटर और 7 मीटर चौड़ी सड़क की मरम्मत की गई है। कार्यक्रम में रानीगंज विधानसभा के विधायक सह एडीडीए चेयरमैन तपस बनर्जी ने कहा कि बाराबनी में एडीडीए द्वारा अनेकों विकास का कार्य किया जा रहा है। आगे भी जारी रहेगा। सड़क के कार्य का शिलान्यास करीब एक साल पहले किया गया था, आज कार्य पूरा होने पर सड़क का उद्धघाटन किया गया। इस सड़क का मरम्मत एक वर्षो तक किया जायेगा। इसलिए सड़क खराब होने पर मुझे एंव बिधान उपाध्याय को सम्पर्क करें।
वही बिधान उपाध्याय ने कहा की इस सड़क का मरम्मत कार्य एक साल पहले शुरू किया गया था, जिसका कार्य पूरा हो गया। लम्बे समय से इस मुख्य सड़क के खराब होने के कारण क्षेत्र के लोगो को समस्या हो रही थी, सड़क निर्माण के बाद लोगो की समस्या दूर हो गई।