इस हरी पत्ती का जूस कर देगा काम तमाम

author-image
New Update
इस हरी पत्ती का जूस कर देगा काम तमाम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: धनिया के पत्ते को लेकर साइंटिफिक ढंग से रिसर्च की गई। एम्स में फर्माकोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ वाई के गुप्ता ने बताया कि अध्ययन में पाया गया गया कि धनिया जोड़ों में सूजन को बहुत तेजी से कम करता है। इतना ही नहीं, धनिया के पत्ते शरीर में उस बायोकेमिकल को बनने से रोक देता है जिसके कारण जोड़ों में सूजन होती है। यानी यूरिक एसिड बढ़ाने के लिए जिम्मेदार बायोकेमिकल को बनने से रोकता है।