इस देश में अनोखे और अजीब रिवाज

author-image
New Update
इस देश में अनोखे और अजीब रिवाज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मेडागास्कर के लोग अपने परिजनों की मौत के बाद इस अनोखे और अजीब रिवाज को निभाते हैं। बता दें, यहां जब भी किसी की मौत होती है, परिवार के सारे लोग उस शव को लेकर गाना गाते हैं और नाचते हैं। मेडागास्कर में इसे फमादिहाना यानी 'कंकाल का बनना' नाम से जानते हैं। लोगों का मानना है कि शरीर जितना जल्दी कंकाल बन जाएगा, उसको उतनी ही जल्दी मुक्ति भी मिलेगी। इसी तरह वो नए जीवन प्रवेश कर पाएगा।