स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इमरान खान की गिरफ्तारी का रास्ता एंटी टेररिज्म कोर्ट ने साफ किया। उनके घर पर भारी तादात में लाहौर पुलिस पहुंची। कभी-भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। इमरान खान पर चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर केस चल रहा है। इस मामले में उन्हें गुरुवार को कोर्ट के आदेश के मुताबिक तारीखों पर पेश होना था, लेकिन वो पेश नहीं हुए जिसके बाद अब उनको गिरफ्तार किया जाएगा।