स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ब्रिटेन की वार्षिक महंगाई दर के आंकड़े बुधवार को जारी किए गए। पिछले महीने भी इसमें कमी दर्ज की गई है। हालांकि, इसके बाद भी यह दर 10 फीसदी के ऊपर बनी हुई है। जनवरी में यहां उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 10.1 फीसदी रहा। जो दिसंबर के मुकाबले 0.4 फीसदी कम है। बैंक ऑफ इंग्लैंड का अनुमान है कि इस वित्त की दूसरी छमाही में कीमतों में तेजी से गिरावट आएगी। महंगाई दर में कमी के बाद भी रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी की जरूरत की चीजें महंगी हो रही है। इन सब के बीच सवाल ये हैं कि ब्रिटेन में महंगाई के नए आंकड़े क्या हैं? बढ़ती महंगाई का क्या प्रभाव पड़ रहा है?