क्या होती है मल्टीपल प्रेग्नेंसी

author-image
New Update
क्या होती है मल्टीपल प्रेग्नेंसी

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: मल्टीपल प्रेग्नेंसी का मतलब ही होता है एक से ज्यादा बच्चे को जन्म देना। इसमें एक महिला के पेट में एक से ज्यादा बच्चे गर्भ में पल रहे होते हैं। कई मामले में महिला एक से ज्यादा बच्चे को जन्म देती हैं। लेकिन कई ऐसे मामलें भी हैं जिसमें तीन से ज्यादा बच्चे को महिला जन्म दी है। इसे आप 'मल्टीपल प्रेग्नेंसी' भी कह सकते हैं। कारण यह होता है कि इसमें दो या उससे अधिक फर्टिलाइज्ड एग एक ही समय में अलग-अलग स्पर्म के साथ फर्टिलाइज्ड हो जाता है।