New Update
/anm-hindi/media/post_banners/WCZWavtZL64SikGGPnsH.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कस्टमर्स को लुभाने के लिए Amazon, Flipkart जैसे शॉपिंग साइट्स कई तरह से ऑफर लेकर आती है। लेकिन कई बार सुविधाओं की जगह लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा होता है कि हम ऑर्डर कुछ करते हैं और उसके बदले कुछ दूसरा ही सामान हमे डिलीवर हो जाता है।
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, @badassflowerbby नाम की एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर Amazon पर अपने शॉपिंग एक्सपीरियंस को शेयर किया है। कस्टमर ने एमेजॉन से 12 हजार रुपये का इलेक्ट्रिक टूथब्रश ऑर्डर किया था। लेकिन डिलिवरी में उसे ब्रश के बदले मसालों का पैकेट मिला। अब कस्टमर का दावा है कि इस मामले को 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)