जेल वार्डन की शर्मनाक हरकत

author-image
New Update
जेल वार्डन की शर्मनाक हरकत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महिला सीनियर कांस्टेबल की शिकायत पर थाना सिटी फिरोजपुर पुलिस ने सेंट्रल जेल फिरोजपुर के वार्डन कुलविंदर सिंह के खिलाफ आई.पी.सी. और आई.टी. एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कारागार फिरोजपुर में कुंडे थाना सदर फिरोजपुर निवासी हवालात वीणा उर्फ ​​पाशो के बेटे की शादी के लिए एक गार्ड तैनात था और वह साथी कर्मचारियों के साथ केंद्रीय जेल फिरोजपुर के बाहर तैनात वार्डन कुलविंद्र सिंह को अपना बैग देकर अंदर गई। इसमें उसका मोबाइल और जरूरी सामान था। कुलविंद्र सिंह ने उसके बैग में से मोबाइल निकालकर उसकी तथा एक और महिला पी.एच.सी. की वर्दी वाली फोटो उसके इंस्टाग्राम पर डालकर उसके नीचे अश्लील शब्दावली लिखकर पोस्ट कर दी। ​