पुलवामा अटैक की बरसी पर बाराबनी तृणमूल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

author-image
New Update
पुलवामा अटैक की बरसी पर बाराबनी तृणमूल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज, बाराबनी: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ जवानों पर हुये आतंकी हमले में शाहिद जवानों की बरसी पर बाराबनी तृणमूल कांग्रेस ने शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। बाराबनी तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असित सिंह के अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार संध्या पनुरिया स्थित बाराबनी तृणमूल पार्टी कार्यालय से गोराण्डी हाटतोला तक मोमबत्ती जुलसु निकाल कर सभी आतंकी हमले में शहीदों हुये सभी वीर जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पनुरिया पंचायत प्रधान राजेश हस्दा, उपप्रधान बिस्वजीत सिंह समेत कई अन्य मौजूद थे। असित सिंह ने कहा कि हमारे बहादुर जवानों की बलिदान को हर भारतीय याद रखेगा। इसलिए हम लोगो ने उन वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।