स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सेना में स्वदेशी हथियारों और रक्षा प्रणालियों को बढ़ावा देने के बीच भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल एसएन घोरमाडे ने अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन सौदे को लेकर अहम जानकारी दी है। बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो 2023 के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना अभी भी उस सौदे को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा कि हम अभी भी अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के लिए सौदे की प्रक्रिया में हैं। हालांकि हम इस पर भी फोकस कर रहे है कि उसमें 60 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री प्रयोग की जाए।