पीएम मोदी बोले, लोग बेहतर बुनियादी ढांचे के हकदार

author-image
New Update
पीएम मोदी बोले, लोग बेहतर बुनियादी ढांचे के हकदार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भाजपा सरकार हमेशा बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार हमेशा ऐसे ही मेहनत करती रहेगी। दरअसल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरू और मैसूर के बीच 10-लेन राजमार्ग के फ्लाईओवर के नीचे वंदे भारत एक्सप्रेस के गुजरने का एक वीडियो ट्वीट किया था। पीएम मोदी ने उनके इसी ट्वीट को रीट्वीट किया।