लेमनग्रास के क्या फायदे है?

author-image
New Update
लेमनग्रास के क्या फायदे है?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: लेमनग्रास से साइट्रस फ्लेवर आती है। रूम फ्रेशनर में भी लेमन ग्रास का इस्तेमाल किया जाता है। इससे कई तरह के परफ्यूम भी बनाए जाते हैं। इसकी खुशबू स्ट्रेस को कम करती है और मूड में खुशी लाती है। लेमन ग्रास देखने में भले ही घास लगती है लेकिन यह कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसकी चाय वज़न कंट्रोल करने के साथ ही कई बीमारियों का उपचार भी करती है। इसके सेवन से सर्दी-जुकाम, एनीमिया और सिरदर्द का उपचार भी किया जा जा सकता है। यह चाय इतनी प्रभावशाली हर्ब्स है जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करती है।