वैलेटाइन पर किराए पर मिल रहे प्रेमी ! चीन-जापान में रेट 30 हजार, जानें भारत में क्या है बॉयफ्रेंड का किराया ?

author-image
Harmeet
New Update
वैलेटाइन पर किराए पर मिल रहे प्रेमी ! चीन-जापान में रेट 30 हजार, जानें भारत में क्या है बॉयफ्रेंड का किराया ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वर्तमान में लड़के-लड़किया किसी संबंध में बंधकर रहने के बजाय सिंगल रहना या लिव इन में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लेकिन वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही रोमांटिक कपल्स को देखकर सिंगल्स अपने आप को और अकेला महसूस करने लगते हैं। वैलेंटाइन वीक पर कई पार्टियों, क्लबों, पब में सिंगल लोगों को एंट्री भी नहीं मिलती। इस वैलेंटाइंस डे पर अगर कोई सिंगल है और चाहत है कि कोई उसे डेट करे व अकेलापन दूर करे, उसके साथ घूमे फिरे और बाय करने से पहले आई लव यू भी कहे तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसका भी सिंपल जुगाड़ हो सकता है। कुछ रुपए खर्च कर किराए पर बॉयफ्रेंड मिलने लगे हैं। खासबात यह कि विदेशों में ही नहीं भारत में भी यह ट्रेंड जोर पकड़ चुका है।