पाकिस्तान के कप से चाय भी गायब

author-image
New Update
पाकिस्तान के कप से चाय भी गायब

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पाकिस्तान मौजूदा वक्त में भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है। हालात ऐसे हैं कि देश का रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 275 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। महंगाई ने भी आम लोगों की कमर तोड़ रखी है। आटा, दाल, चावल, दूध जैसे सामानों की किल्लत झेल रहे लोगों के लिए अब और झटका लगा है। थाली से रोटी की तरह अब उनके कप से चाय भी गायब होने लगी है। क्योंकि देश में चाय की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। पाकिस्तान में मौजूदा वक्त में चाय की कीमत 1600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जो इससे पहले 1100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी।