गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर दहला धनबाद

author-image
New Update
गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर दहला धनबाद

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: देश की कोयला राजधानी धनबाद केंदुआ झरिया मार्ग के कुसुंडा पोस्ट ऑफिस के ठीक सामने सोमवार सुबह एक दुकान के सामने खड़े आउट सोर्सिंग लाईजनर राजेश यादव पर सीबी जेड मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधियों ने अंधाधुंध छह राउंड फायर की। राजेश यादव ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। फायरिंग करनेवाले मोटर साईकिल सवार अपराधी केंदुआडीह दुर्गा मंदिर की तरफ से अचानक आए और फायरिंग कर पुनः मोटरसाईकिल घुमाकर केंदुआडीह दुर्गा मंदिर के तरफ भाग निकले।

जानकारी मिलने पर केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। राजेश के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल से चार गोली के खोखे बरामद कर जब्त किये हैं। वहीं, सूचना मिलते ही राजेश यादव के दर्जनों समर्थक उनके केंदुआ पुल स्थित घर पर पहुंचे हैं।