स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वास्तु के मुताबिक यदि घर के किसी हिस्से में नल से पानी टपकता है तो यह वास्तु के मुताबिक अशुभ माना जाता है। बता दे की, घर का टपकता नल फिजूलखर्ची का सूचक है और खासतौर पर अगर रसोई का नल बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। क्योंकि अग्नि का वास रसोई घर में है। मुसीबत वहीं शुरू होती है जहां आग और पानी एक साथ होते हैं। घर का कोई सदस्य बीमार हो सकता है, व्यापार या धन का नुकसान हो सकता है।