इसरो का SSLV-D2 रॉकेट लॉन्च सफल

author-image
New Update
इसरो का SSLV-D2 रॉकेट लॉन्च सफल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने शुक्रवार को अपने नए और सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D2 को अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से यह लॉन्चिंग की गई। अब खबर आई है कि, एसएसएलवी-डी2 ने सफलतापूर्वक तीनों सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित कर दिया है। इसरो चीफ एस सोमनाथ ने तीनों सैटेलाइट को ऑर्बिट में सही जगह पहुंचाने के लिए टीमों को बधाई दी। ​