New Update
/anm-hindi/media/post_banners/tt9VPwwm4QBUyFf6ryjp.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी 'दुआरे सरकार' पहल के तहत गुरुवार पूरे पश्चिम बंगाल में सेवा वितरण शिविर का सुभारम्भ की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हावड़ा के पंचला से वर्च्युअल सभा के माध्यम से पूरे राज्य में इसका उद्घाटन की। पूरे राज्य में वर्च्युअल सभा के माध्यम से दुवारे सरकार में राज्य सरकार के योजनाओं के लिये आवेदन करने वाले लोगो में से लाभान्वित को गुरुवार प्रमाण पत्र सहित योजनाओं का लाभ दिया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के वर्च्युअल सभा के माध्यम से सालानपुर प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों द्वरा दुवारे सरकार केम्प में आवेदन करने वाले लोगो मे से लाभार्थियों को राज्य सरकार की योजनाओं का प्रमाण पत्र सहित भूमि पट्टा, छात्र छात्राओं को साईकिल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एंव अन्य सौंपे गये।​
​
इसके ताहत गुरुवार प्रखंड पंचायत समिति कार्यालय में 38 गरीब भूमिहीन परिवार को भूमि पट्टा दिया गया। बता दे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही बर्दवान में सभा के माध्यम से प्रखंड के तीन परिवार को भूमि पट्टे के कागजात दे चुकी हैं। कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड के तीन स्कूल के कुल 200 छात्र-छात्राओं को सबुज साथी योजना के तहत साईकिल दी गई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)