सेवा वितरण शिविर में विभिन्न लाभयर्थीयों को सौंपे गए योजनाओं के प्रमाण पत्र

author-image
New Update
सेवा वितरण शिविर में विभिन्न लाभयर्थीयों को सौंपे गए योजनाओं के प्रमाण पत्र

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी 'दुआरे सरकार' पहल के तहत गुरुवार पूरे पश्चिम बंगाल में सेवा वितरण शिविर का सुभारम्भ की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हावड़ा के पंचला से वर्च्युअल सभा के माध्यम से पूरे राज्य में इसका उद्घाटन की। पूरे राज्य में वर्च्युअल सभा के माध्यम से दुवारे सरकार में राज्य सरकार के योजनाओं के लिये आवेदन करने वाले लोगो में से लाभान्वित को गुरुवार प्रमाण पत्र सहित योजनाओं का लाभ दिया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के वर्च्युअल सभा के माध्यम से सालानपुर प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों द्वरा दुवारे सरकार केम्प में आवेदन करने वाले लोगो मे से लाभार्थियों को राज्य सरकार की योजनाओं का प्रमाण पत्र सहित भूमि पट्टा, छात्र छात्राओं को साईकिल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एंव अन्य सौंपे गये।​

इसके ताहत गुरुवार प्रखंड पंचायत समिति कार्यालय में 38 गरीब भूमिहीन परिवार को भूमि पट्टा दिया गया। बता दे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही बर्दवान में सभा के माध्यम से प्रखंड के तीन परिवार को भूमि पट्टे के कागजात दे चुकी हैं। कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड के तीन स्कूल के कुल 200 छात्र-छात्राओं को सबुज साथी योजना के तहत साईकिल दी गई। 



इसके अलावा 6 लाभयर्थीयों को खाद्य साथी कार्ड, 12 लाभयर्थीयों को स्वास्थ्य साथी कार्ड, 5 लाभयर्थीयों को तपोशील बन्धु, 5 जाती प्रमाण पत्र, 3 लाभयर्थीयों जय जोहर पेन्सन, 6 लाभयर्थीयों को कन्या श्री, 2 लाभयर्थीयों कृषसक बंधु, 2 लाभयर्थीयों को रुपश्री, 5 लाभयर्थीयों लक्ष्मी भंडार, 29 छात्रओं को स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, 5 लाभयर्थीयों को बीएमससवाई, 2 लाभयर्थीयों को केसीसी(अग्रि), 5 मछ्ली विक्रेताओं को अलमुनियम के तसले, 2 लाभयर्थीयों को बिकेएसएसवाई, 8 लाभयर्थीयों को एआरडी, 3 लाभयर्थीयों को ऐकाश्री योजनाओं के प्रमाण पत्र सौंपे गये।



इस दौरान कार्यक्रम में प्रखंड बीडीओ अदिति बॉस, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, एसीपी(कुल्टी) सुकांत बैनर्जी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, कुल्टी ट्राफिक थाना प्रभारी सुवेन्दु चटर्जी, चितरंजन चक्र के स्कूल इंस्पेक्टर पापिया मुखर्जी, संयुक्त बीडीओ श्रेया नाग सहित समाजसेवी मुकुल उपाध्याय, भोला सिंह सहित कई अन्य मोजूद थे।