स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महिलाओं के चेहरे पर बाल अच्छे नहीं लगते। दरअसल चेहरे पर बाल महिलाओं की खूबसूरती (Beauty) को बिगाड़ देते हैं। महिलाएं इन्हें हटाने के लिए कई प्रकार के जतन भी करती हैं। जैसे थ्रेडिंग का सहारा लेना, ब्लीच करना आदि। लेकिन फिर भी वो रंगत नहीं आ पाती जिसकी उन्हें चाहत होती है। दरअसल सवाल ये भी आता है की महिलाओं के चेहरे पर बाल आते क्यों है? तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह, और अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे, जो आपकी समस्या का हल बन सकते हैं।
पहले आप अंडे को तोड़कर उसमे से सफेद भाग को अलग कर लें।
-अब आप अंडे को मक्के के आटे में मिला लें।
-अब इस पेस्ट को आप अच्छे से अपने चेहरे पर लगा लें।
- पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद इसको 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अब पेस्ट सुख गया है इसको अच्छे से धो लीजिए।
-अनचाहे बालो को हटाने के लिए आपको नींबू का रस, चीनी और शहद की जरूरत है।
-आप सबसे पहले 2 चम्मच चीनी लें, फिर उसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
-अब आप इस पेस्ट को कुछ मिनट के लिए गर्म करें।
-पेस्ट गर्म होने के बाद जब चिपचिपा हो जाये तो उसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें।
-आपके चेहरे पर जहां बाल हैं वहां सबसे पहले आप मक्के का या मैदा लगाएं।
-अब आप इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
- इसके बाद आप इसे वैक्सिंग स्ट्रिप या फिर कपड़े की मदद से को हटा दें।
-इसे हटाने के बाद आप अपने चेहरे को अच्छे से धो लीजिए ये नुस्खा वैक्सिंग की तरह ही काम करेगा।