स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पिछले वर्ष लॉन्च हुई हाई-स्पीड 5G टेलीकॉम सर्विसेज देश के 238 शहरों में पहुंच गई हैं। सरकार ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी। 4G की तुलना में 5G में बहुत कम लेटेंसी है जिससे विभिन्न सेक्टर्स में यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर होगा। कम लेटेंसी का मतलब डेटा मैसेज की अधिक वॉल्यूम को न्यूनतम देरी के साथ प्रोसेस करना होता है।
टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले वर्ष अक्टूबर से 5G सर्विसेज की शुरुआत की थी। केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष अगस्त में टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम एलोकेशन लेटर जारी कर उनसे 5G सर्विसेज की शुरुआत के लिए तैयारी करने को कहा था। टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये की बिड्स मिली थी। इस नीलामी में Reliance Jio, Adani group, Bharti Airtel और Vodafone Idea जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने हिस्सा लिया था।