टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : अंडाल के बनबहाल फांड़ि के शीतलपुर बड़पुकुर इलाके से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची बनबहाल फांड़ि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तृणमूल नेता और छोरा अंचल अध्यक्ष रामचरित पासवान घटनास्थल तक पहुंच गए उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव बरामद कर लिया है लेकिन अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।