स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कंगारुओं को बड़ा झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नागपुर टेस्ट से बाहर होना तय लग रहा है। ऐसी खबर आ रही है कि हेजलवुड दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। हेजलवुड अभी बाएं पैर में अकिलिस की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें पिछले महीने सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करते समय ये चोट लगी थी।