9 सट्टा संचालक गिरफ्तार

author-image
New Update
9 सट्टा संचालक गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चल रहे महादेव सत्ता एप के पैनल को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, उनकी एक विशेष टीम पुराने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर नए पैनल का पता कर रही थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि, एक आरोपी कई लड़कों को दिल्ली लेकर गया है। और वहां महादेव आईडी चला रहा है। पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। आखिरकार तीन दिन पहले पुलिस को जानकारी मिली थी वो लोग ग्रेटर नोएडा में पूरा पैनल चला रहे हैं। पुलिस ने पैनल को संचालित करने वाले 9 ऑपरेटर्स को रंगेहाथ सट्टा लगवाते गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 लैपटॉप, 15 मोबाइल व करोड़ों रुपए के लेनदेन का हिसाब, बैंक पासबुक व एटीएम जब्त किया गया है।​